Wednesday , September 3 2025
Home / खास ख़बर / यूपी: कई साल का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 220 एमएम बारिश, सड़कें बनीं दरिया

यूपी: कई साल का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 220 एमएम बारिश, सड़कें बनीं दरिया

31 अगस्त रात 2 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लगातार तेज बारिश हुई। सुबह 10 बजे दो घंटे के लिए बारिश रुकी, लेकिन दोपहर 12 बजे से फिर शुरू हो गई, जो देर रात 8 बजे तक जारी रही। इस भारी बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों जैसे रामघाट रोड, क्वार्सी और रेलवे रोड पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया।

अलीगढ़ शहर में 1 सितंबर को हुई बरसात ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक ही दिन में 220 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं था जहां आसानी से पहुंचा जा सके। रामघाट रोड पर तो नाव चल गई। कई जगह तो घर और मकानों में पानी घुस गया। बिजली घर, मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल पानी से घिरे रहे।

लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित

31 अगस्त रात 2 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक लगातार तेज बारिश हुई। सुबह 10 बजे दो घंटे के लिए बारिश रुकी, लेकिन दोपहर 12 बजे से फिर शुरू हो गई, जो देर रात 8 बजे तक जारी रही। इस भारी बारिश के कारण शहर की प्रमुख सड़कों जैसे रामघाट रोड, क्वार्सी और रेलवे रोड पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। कई वाहन पानी में फंस गए और रामघाट रोड पर गड्ढों के कारण कई बाइक सवार चोटिल हो

व्यापारियों को लाखों का नुकसान

शहर के बाजारों, खासकर रामघाट रोड, क्वार्सी और रेलवे रोड की दुकानों और बेसमेंट में पानी भर गया। इस कारण व्यापारियों और दुकानदारों को लाखों रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा। शहर के सासनीगेट एडीए कालोनी, शाहजमाल, महेंद्र नगर, भुजपुरा, जीवनगढ़, रजानगर, डोरीनगर, रावणटीला, सुरेंद्र नगर, देवी नगला, एलमपुर, बरौला, आईटीआई रोड, नीबरी, पला रोड, भदेसी रोड, राम नगर, अनूपशहर रोड, भगवानगढ़ी, मंजूरगढ़ी, जमालपुर, हमदर्दनगर, रियाज कालोनी, कबीर कालोनी, पटवारी नगला, 24 फुटा, मौलाना आजादनगर, धौर्रामाफी, महफूजनगर, सुरेंद्रनगर, स्वर्ण जयंती नगर, अवंतिका फेस एक, ज्ञान सरोवर, मान सरोवर, शताब्दीनगर आदि मोहल्लों में पानी भर गया।

यहां बिजली घरों में पानी भरा

मेडिकल रोड बिजली घर के यार्ड में
गूलर रोड, विक्रम कालोनी, शांति निकेतन, डीसेंटर, भुजपुरा, सुदामापुरी, धनीपुर, मथुरा रोड, सासनीगेट के यार्ड में पानी भर गया।
गूलर रोड, विक्रम कालोनी, मेडिकल रोड और शांति निकेतन की मशीनों में पानी भरा। छह घंटे बिजली गुल
40 से 45 ट्रांसफार्मर पानी में डूबे । 100 केवीए से लेकर 250 से 400 केवीए तक के हैं ट्रांसफार्मर। एडीए कालोनी, सासनीगेट, रामघाट रोड, गूलर रोड, भुजपुरा, विक्रम कालोनी आदि क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर डूबे।
रामघाट रोड पर पानी में चली नाव

यहां कटान हुआ

क्वार्सी ड्रेन कटने से गोविंद नगर की 30 से 35 हजार की आबादी में भरा पानी। लोगों के घरों में पानी घुसा पानी।
क्वार्सी ड्रेन कटने से श्रीनगर कालोनी में भरा पानी। 15 हजार आबादी प्रभावित हुई।
जमालपुर में जाफरी ड्रेन ओवर फ्लो होने से सड़कों पर जल भराव हो गया।

बस स्टैंड और रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। हालांकि इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।
सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड परिसर में जल भराव हो गया। परिवहन निगम की बसें सड़कों पर खड़ी रहीं। यात्री परेशान रहे।
मेडिकल कालेज व अस्पताल की स्थिति
जेएन मेडिकल कालेज के वार्डों में पानी भर गया।
ब्लड बैंक में पानी भर गया। मेडिकल कालेज परिसर में पानी भरा
तिब्बिया कालेज परिसर में पानी भरा
मस्जिद व इमामबाड़ा में पानी भरा
डीडीयू अस्पताल परिसर और आवासीय कालोनी में घुटनों भर पानी भर गया।
जिला महिला अस्पताल और जिला अस्पताल परिसर में पानी भर गया।
बिजली घर में पानी

बाजार की स्थिति, ई-रिक्शा पलटे
मैरिस रोड पर ई-रिक्शा पलट गया। मीनाक्षी पुल के नीचे बाइक गड्ढों में घुस गई। केलानगर और रामघाट रोड जनकपुरी के पास ई-रिक्शा पलटा। ज्वालपुरी चौके के सामने पेड गिरा।