Thursday , September 4 2025
Home / MainSlide / सरकार ने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार किए- मोदी

सरकार ने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार किए- मोदी

नई दिल्ली 04 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार किए हैं। उन्‍होंने कहा कि जीएसटी का दूसरा चरण राष्ट्र के लिए सहयोग और विकास की दोहरी खुराक है।

    श्री मोदी ने आज यहां राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ बातचीत में कहा कि मीडिया के कुछ साथी इसको जीएसटी 2.0 के रूप में कह रहे हैं। लेकिन असल में यह देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज है। डबल डोज यानी एक तरफ देश के सामान्य परिवार की बचत और दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती। नये जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा।

  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब जीएसटी और भी सरल हो गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से मध्यम वर्ग, नव मध्यम वर्ग, गरीब, युवा और महिलाओं सबको लाभ होगा।उन्होने कहा कि अब जीएसटी और भी ज्यादा सिंपल हो गया है, सरल हो गया है। जीएसटी के मुख्यतः दो ही रेट रह गए 5% और 18% और 22 सितंबर सोमवार जब नवरात्र का पहला दिन है और यह सारी चीजों का मातृशक्ति को साथ संबंध तो बहुत ही रहता है और इसलिए नवरात्रि के इस प्रथम दिवस पर जीएसटी का जो एक रिफॉर्म वर्जन है। नई जेनरेशन रिफॉर्म किया हुआ वो लागू हो जाएगा।

   प्रधानमंत्री ने कहा कि समय पर बदलाव के बिना, भारत आज की वैश्विक स्थिति में अपना उचित स्थान नहीं पा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक मजबूत राष्ट्र और सशक्त समाज की नींव हैं। उन्होंने कहा कि उनका काम कक्षाओं से कहीं आगे तक जाता है। श्री मोदी ने कहा कि शिक्षक युवा शक्ति में चरित्र निर्माण और जिज्ञासा जगाते हैं।