टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म बागी-4 फाइनली सिनेमाघरों में आ चुकी है। ये फिल्म 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर द बंगाल फाइल्स से टकराई है। फिल्म का टीजर बेदम लेकिन ट्रेलर दमदार था। संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के अब थिएटर में आने के बाद दर्शकों ने फिल्म को पास क्या या फेल इसका फैसला भी आ चुका है।
थिएटर्स में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की बागी 4
बागी 4 पर आ गया दर्शकों का फैसला
द बंगाल फाइल्स के साथ फिल्म ने ली टक्कर
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी-4’ एक लंबे समय से चर्चा में है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म से जब टाइगर श्रॉफ का पहला पोस्टर सामने आया था, तभी से ही फैंस में उत्सुकता भर गई थी।
ट्रेलर से तो ये साफ हो गया था कि इस बार रोमांस से ज्यादा फिल्म में एक्शन होने वाला है, क्योंकि उसमें कई ऐसे सीन थे, जो दिखाने से अक्सर बॉलीवुड बचता आया है। लंबे समय बाद पर्दे पर एक्शन करते दिखे टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म दर्शकों को रिलीज के बाद पसंद आ भी रही है या नहीं, इसका रिजल्ट अब सामने आ चुका है।
दर्शकों को कैसी लगी बागी 4 की कहानी
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से रॉनी बनकर लौटे हैं, लेकिन इस बार उनके अपोजिट श्रद्धा या दिशा पटानी नहीं, बल्कि हरनाज संधू हैं, जिन्होंने इस फिल्म से डेब्यू किया है। फिल्म में दमदार एक्शन है, भरपूर गाने हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी कमजोर है या फिर मजबूत इसके बारे में एक यूजर ने लिखा, “मार्चो और एनिमल को भूल जाओ, बागी 4 खतरनाक मूवी का रियल बाप है। टाइगर ने थिएटर्स में आग लगा दी है”।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, “मैं आपको बागी 4 का ईमानदारी से रिव्यू दूंगा। टाइगर श्रॉफ ने अच्छा काम किया है। फिल्म बहुत ही अच्छी है। स्टोरी इंगेजिंग है। फाइट सीन काफी अच्छे हैं, जो इंगेज करते हैं, कहीं भी नहीं लग रहा कि ये थोपे गए हैं। सपोर्टिंग कास्ट ने अच्छा काम किया है, फिल्म के गाने बहुत ही बेहतरीन हैं”।