बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के एक पोस्ट पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार प्रधानमंत्री और बिहार का अपमान कर रही है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी इस हरकत की निंदा की और कहा कि कांग्रेस ने बिहार का मजाक बनाकर देश के गौरवशाली इतिहास का अपमान किया है।
सम्राट चौधरी व संजय झा ने कांग्रेस के एक पोस्ट पर हमला बोला
कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा कि “बीड़ी और बिहार दोनों ‘बी’ से शुरू होते हैं” और अब इन्हें “पाप” नहीं माना जा सकता, क्योंकि केंद्र ने बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया। यह पोस्ट अब डिलीट हो चुका है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India