भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संसद परिसर में शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित किए जाने की संभावना है। कार्यशाला की योजना कई दिन पहले बनाई गई थी। पीएम मोदी भी इसमें भाग ले सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि नए जीएसटी स्लैब के लिए सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री का सम्मान किए जाने की संभावना है।
अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा
भाजपा का कहना है कि नए जीएसटी स्लैब से लोगों पर कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। भाजपा और उसके सहयोगी दलों को उम्मीद है कि कई वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से लोगों की भावनाएं जिस तरह सकारात्मक हुई हैं, उसका लाभ उन्हें नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मिल सकता है।
राष्ट्रपति मुर्मु से मिले पीएम मोदी
प्रेट्र के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। उनके कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक की एक तस्वीर साझा की। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। यह मुलाकात मोदी के जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हुई है।
प्रधानमंत्री आवास पर डिनर रद
एएनआइ के अनुसार, पंजाब और देश के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए आठ सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर राजग सांसदों के लिए आयोजित रात्रिभोज को रद कर दिया गया है। यह रात्रिभोज उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले निर्धारित था। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार रात होने वाले रात्रिभोज को भी रद कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India