अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार रूस से तेल खरीद को लेकर बयान दे रहे हैं। इस बीच अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था को तबाह करना है।
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका और यूरोपीय संघ, रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाते हैं तो रूसी अर्थव्यवस्था “तबाह” हो जाएगी। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) रूस पर और दबाव डालने के लिए क्या कर सकते हैं?
क्या और कैसे करेगा अमेरिका?
ट्रंप के मंत्री ने कहा कि अमेरिका रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए तैयार है लेकिन अपने यूरोपीय सहयोगियों से भी इसका समर्थन चाहिए। बेसेंट ने कहा, “अब यह एक तरह की रेस है कि यूक्रेनी सेना कितनी देर तक टिक पाती है और रूसी अर्थव्यवस्था कितनी देर तक टिक पाती है।”
रूस की अर्थव्यवस्था ध्वस्त करना चाहते हैं ट्रंप?
उन्होंने आगे कहा, “अगर अमेरिका और यूरोपीय संघ इस मामले में शामिल होते हैं और रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर और प्रतिबंध लगाते हैं तो रूसी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी और इससे राष्ट्रपति पुतिन बातचीत के लिए तैयार हो जाएंगे।”
भारत पर लगाया अतिरिक्त टैरिफ
ट्रंप ने कहा है कि भारत अगर रूस से ‘इतना सारा’ तेल खरीदेगा तो वे ‘बहुत निराश’ होंगे। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर पहले से घोषित 25 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ के अतिरिक्त 25 प्रतिशत और टैरिफ थोप दिया है।