वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का 63 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया। उन्होंने द टेलीग्राफ, इंडियन एक्सप्रेस और तहलका जैसे संस्थानों में काम किया। बिहार व कश्मीर पर उनकी रिपोर्टिंग व लेखन चर्चित रहे। उन्होंने कई चर्चित राजनीतिक किताबें भी लिखीं।
द टेलीग्राफ के वरिष्ठ संपादक और जाने-माने पत्रकार संकर्षण ठाकुर का सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ठाकुर का जन्म 1962 में पटना में हुआ था। उनके पिता जनार्दन ठाकुर भी पत्रकार थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट जेवियर्स पटना और फिर दिल्ली में हुई।
इसके बाद दिल्ली विवि के हिंदू कॉलेज से राजनीति विज्ञान में डिग्री ली। संकर्षण ने 1984 में संडे मैगजीन से कॅरिअर शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस, तहलका और दो बार द टेलीग्राफ में काम किया। वह तीखी राजनीतिक टिप्पणियों और संवेदनशील लेखन के लिए मशहूर रहे। खासकर बिहार और कश्मीर पर उनकी रिपोर्टिंग बेहद सराही गई। ठाकुर ने बिहार के नेताओं पर चर्चित किताबें भी लिखीं।