Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / काबुल में एक आत्मघाती बम हमले में 10 लोगों की मौत

काबुल में एक आत्मघाती बम हमले में 10 लोगों की मौत

काबुल 25 दिसम्बर।अफगानिस्तान में राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम हमले में दस लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पैदल चल कर आए हमलावर ने गुप्तचर सेवा के कार्यालय के पास स्वयं को उड़ा दिया, जिससे काम से लौट रहे कर्मचारियों में से 10 की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग दुर्घटनास्थल के पास से जा रहे एक वाहन में सवार थे।

काबुल स्थित अस्पतालों के निदेशक के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस्लामिक स्टेट ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।