अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किस पल क्या कह दें और उसके अगले ही पल क्या कर दें, ये कोई नहीं जानता। ट्रंप एक तरफ तो भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारत को अपना सच्चा दोस्त बताते हैं। अमेरिका हमेशा से ही अपने ऐसे की कारनामों के लिए बदनाम रहा है।
अब एक बार फिर अमेरिका ने कुछ ऐसी ही हरकत की है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने G7 देशों से भारत और चीन पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाने को कहा है। इसके पहले वह यूरोपियन यूनियन पर भी ऐसा करने का दबाव बना चुके हैं।
जी-7 के वित्त मंत्री करेंगे बैठक
शुक्रवार को जी-7 की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्री वीडियो कॉल पर एक बैठक करेंगे। इसमें डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन में शांति समझौते के प्रयास के क्रम में अमेरिका द्वारा तैयार किए गए नए प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इस बैठक से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों ने दावा किया है कि अमेरिका इसमें जी-7 देशों पर भारत और चीन पर रूसी तेल खरीदने के लिए भारी शुल्क लगाने का दबाव डालेगा।
यह शुल्क कितना होगा, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अमेरिका ने 50 से 100 प्रतिशत के बीच टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है। इसके पहले अमेरिकी वित्त विभाग के प्रवक्ता ने कहा था, ‘हमने अपने यूरोपीय संघ के सहयोगियों को स्पष्ट कर दिया था कि यदि वे अपने देश में युद्ध समाप्त करने के बारे में गंभीर हैं, तो उन्हें हमारे साथ मिलकर सार्थक शुल्क लगाने होंगे।’
उन्होंने जी-7 का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारे G7 साझेदारों को भी हमारे साथ कदम बढ़ाने की ज़रूरत है। बता दें कि पिछले महीने अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था। जबकि यूरोपियन यूनियन भी अपनी गैस का लगभग पांचवां हिस्सा रूस से खरीदता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India