Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / आधार कार्ड में नि:शुल्क ऑनलाइन संशोधन करने की अनुमति

आधार कार्ड में नि:शुल्क ऑनलाइन संशोधन करने की अनुमति

नई दिल्ली 16 मार्च।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) ने नागरिकों को अपने आधार कार्ड में नि:शुल्‍क ऑनलाइन संशोधन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ गर्ग ने बताया कि यह लोगों को सुविधा देने का कदम है जिससे लाखों निवासियों को लाभ होगा।उन्होने कहा कि हम निवासियों को अपने पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। जिससे कि वह डेमोग्राफिक्स डेटा को फिर से सत्यापित कर सके विशेष कर उन मामलों में जिसमें आधार दस साल पहले जारी किया गया था और उसे कभी अपडेट नहीं किया गया है। यह नि:शुल्क सेवा अगले तीन महीनों 15 मार्च से 14 जून 23 तक यह सुविधा फ्री में उपलब्ध है।

उन्होने बताय़ा कि यह सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर नि:शुल्‍क में उपलब्‍ध है और आधार केंद्रों पर पहले की तरह शुल्क देना जारी रहेगा और इससे लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग संबंधी सरकार की मुहिम की भी प्राप्ति होगी।