केपीएस सरोना रायपुर में आयोजित संभाग स्तरीय रोलर स्केटिंग चयन प्रतियोगिता में रायपुर संभाग के पांचों जिलों बलौदा बाजार भाटापारा, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और रायपुर से कुल 250 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से अंडर-17 वर्ग में विवेक श्रीवास (स्वामी आत्मानंद स्कूल भाटापारा) और अंडर-19 वर्ग में विनायक श्रीवास (लायंस क्लब स्कूल भाटापारा) का चयन राज्य स्तरीय खेलों के लिए हुआ। दोनों खिलाड़ी चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के विद्यार्थी हैं।
इनके चयन में व्यायाम शिक्षक (ग्राम सिंगारपुर भाटापारा) एवं (स्वामी आत्मानंद स्कूल भाटापारा शिक्षक) का विशेष योगदान रहा। इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी आलोक गुप्ता, विकासखंड खेल अधिकारी योगेश कटारिया, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। पत्रकारों सहित जिले के अनेक खेलप्रेमियों ने भी दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India