Friday , September 19 2025

उत्तराखंड: आज भी भारी बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया 24 सितंबर तक का हाल

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अभी बारिश से राहत के आसार कम देखे जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, शुक्रवार को सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट है। आने वाले दिनों की बात करें तो 24 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने की संभावना है।