छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महानगरों की तर्ज पर अब आईटीएमएस लागू किया जा रहा है। इस व्यवस्था के जरिये आम नागरिक मोबाइल फोन के जरिये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इस नई व्यवस्था से न केवल जाम से निजात मिलेगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की बात कही जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ में अक्सर वाहन चालकों द्वारा सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग करने से जाम की स्थिति बन जाती है। यदि आमजन भी यातायात व्यवस्था में सहयोग करें तो शहर का यातायात और बेहतर होगा। इसी सोच के तहत आईटीएमएस की शुरुआत की जा रही है, जो फिलहाल अवैध पार्किंग की शिकायतों पर कार्य करेगी। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
नागरिकों से अपील है कि जब भी कहीं गलत पार्किंग दिखाई दे, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा हो, तो 10-15 सेकंड का वीडियो बनाकर एम-परिवहन ऐप में अपलोड करें। यह सूचना सीधे यातायात पुलिस रायगढ़ तक पहुंचेगी और सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद वास्तविक पाए जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ ई-चालान जनरेट होगा।
कार्यक्रम के दौरान एसपी दिव्यांग पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर एम-परिवहन ऐप के उपयोग और ई-चालान भुगतान प्रक्रिया संबंधी पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
इस नई व्यवस्था से ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी। पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से विनम्र आग्रह किया है कि एम-परिवहन ऐप का सक्रिय रूप से उपयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग दें।