
रामपुर/सीतापुर 23 सितम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके मोहम्मद आज़म खान आज सीतापुर जेल से रिहा हो गए। जमानत मंजूर होने के बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने पर उन्हें रिहाई मिली। लगभग दो साल तक जेल में रहने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सीतापुर जेल से बाहर आते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और सपा नेता उनका स्वागत करने पहुंचे। लोग हाथों में फूलमालाएं और पार्टी के झंडे लिए खड़े थे। कई जगहों पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और आतिशबाज़ी भी की। जेल गेट से निकलने के बाद आज़म खान काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए।इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
रामपुर पहुंचने पर भी उनका जोरदार स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में समर्थक सड़क के दोनों ओर खड़े थे। जगह-जगह पर फूल बरसाए गए और स्वागत द्वार सजाए गए थे। कार्यकर्ताओं ने “आज़म खान जिंदाबाद” और “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए।
गौरतलब है कि आज़म खान के खिलाफ जमीन कब्जाने और अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज थे। इसी सिलसिले में उन्हें सीतापुर जेल में निरुद्ध किया गया था। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ। उनकी रिहाई को सपा कार्यकर्ता बड़ी जीत मान रहे हैं और इसे आगामी राजनीतिक समीकरणों से भी जोड़कर देख रहे हैं।
आज़म खान ने रामपुर पहुंचकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि उनके खिलाफ हुई कार्रवाई राजनीतिक द्वेष का परिणाम रही है।
उनकी रिहाई से न सिर्फ रामपुर बल्कि पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक है। पार्टी नेताओं का मानना है कि आज़म खान की वापसी से संगठन और मज़बूत होगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					