Tuesday , December 16 2025

उत्तराखंड: लौटने की तरफ बढ़ा मानसून, आज हल्की बारिश के आसार

उत्तराखंड में अब मौसम बदलने लगा है। दिन में धूप होने से उमस का अहसास हो रहा है तो वहीं रात के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है।

उत्तराखंड के हरिद्वार समेत कई मैदानी इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून वापस लौट गया। अगले तीन दिनों में प्रदेश के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी। वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।