प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत संचार निगम (BSNL) के ‘स्वदेशी’ 4जी स्टैक का उद्घाटन किया है। यह दिन BSNL की रजत जयंती का दिन है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूरसंचार सेवा प्रदाता के 92,600 4जी प्रौद्योगिकी साइटों सहित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का भी उद्घाटन किया।
इस लॉन्च से दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में स्थित 26,700 से ज़्यादा असंबद्ध गाँवों को कनेक्शन मिलेगा, जिनमें ओडिशा के 2,472 गांव शामिल हैं।
ये टावर सौर ऊर्जा से चलेंगे, जिससे ये भारत में हरित दूरसंचार साइटों का सबसे बड़ा समूह बन गए हैं तथा टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में एक कदम आगे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, मोदी ने डिजिटल भारत निधि के माध्यम से भारत के 100 प्रतिशत 4जी संतृप्ति नेटवर्क का भी अनावरण किया, जिसके तहत 29,000 से 30,000 गांवों को मिशन-मोड परियोजना के तहत जोड़ा गया है।
कौन सी कंपनियां करेंगी BSNL टावर का काम
टावर पर रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) तेजस नेटवर्क विकसित करेगा। इसके अलावा कोर नेटवर्क सी-डॉट विकसित करेगा। वहीं सिस्टम का एकीकरण टाटा की दिग्गज IT कंपनी TCS करेगी।
तेजस नेटवर्क शेयर प्राइस
एनएसई पर तेजस नेटवर्क शेयर अभी ₹588.85 पर है। इसके शेयर में एक सप्ताह में 28.42% की गिरावट दिखी है। एक महीने में यह 27.24% की गिरावट देखने को मिली। वहीं 6 महीने में यह 41.59% गिरा है। एक साल में यह 63.93% गिरा है। तीन साल में इसमें 26.87% की गिरावट देखने को मिली है।
TCS शेयर प्राइस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS Share Price) का 2004 में अपने IPO के बाद से TCS के शेयरों में 29 गुना वृद्धि हुई है। 5 साल में, इस शेयर ने 19.68% का रिटर्न दिया है। 10 साल में, इस शेयर ने 124.7% का रिटर्न दिया है। वहीं अभी यह गिरावट के दौर से गुजर रहा है। इसका शेयर अभी 2,905.40 रुपये पर है। 1 साल में यह 32 फीसदी से ज्यादा गिरा है।