
रायपुर, 01 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीरनपुर कांड में सीबीआई की चार्जशीट से साफ हो गया है कि यह घटना महज बच्चों के झगड़े से शुरू हुई थी और किसी राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा नहीं थी।
श्री बैज ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि घटना बच्चों और परिवारों के बीच विवाद से शुरू होकर दो समुदायों तक पहुँची।सीबीआई ने माना कि यह साधारण झगड़ा था, राजनैतिक षड्यंत्र नहीं।कांग्रेस सरकार की तत्कालीन कार्रवाई और गिरफ्तारियाँ सही साबित हुईं।भाजपा नेताओं ने घटना को सांप्रदायिक रंग देकर चुनावी लाभ लेने की कोशिश की।
उन्होने कहा कि भाजपा ने घटना को जातीय और सांप्रदायिक रूप देकर कांग्रेस को बदनाम करने का अभियान चलाया।तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने भड़काऊ भाषण दिए और दंगे को हवा दी।प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी चुनावी सभाओं में इसे तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया। मृतक भुवनेश्वर के पिता को टिकट देकर भाजपा ने सहानुभूति बटोरने की कोशिश की।
श्री बैज ने मांग किया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव तत्काल पद से इस्तीफा दें और जनता से माफी माँगें।प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी अपने बयानों के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से माफी माँगें।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू का बयान ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ने चुनावी माहौल में ध्रुवीकरण की राजनीति की।2023 विधानसभा और बाद में लोकसभा चुनाव में इस घटना का गलत इस्तेमाल किया गया।भाजपा ने वोट के लिए जनता को गुमराह किया और कांग्रेस को नुकसान पहुँचाया।
प्रेस वार्ता में सुशील आनंद शुक्ला, विकास उपाध्याय, सकलेन कामदार, उधो राम वर्मा, धनंजय ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, सत्य प्रकाश सिंह, अजय गंगवानी और रिषभ चंद्राकर उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India