राष्ट्रीय राजमार्ग आड़ावाल में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार गाड़ी सड़क पर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगो ने मौके पर पहुंच वाहन में बैठे लोगों को बाहर निकाला और चालक को भी अस्पताल ले गए।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर आ पहुंचे और घायलों को वाहन से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वाहन सवार कुछ लोग घायल हुए हैं, सूचना मिलते ही डायल 112 टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए घायलों को सुरक्षित अस्पताल भेजने में जुट गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुलिस नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।