रायपुर, 01अक्टूबर। 36वें राष्ट्रीय खेलों में दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ के हिस्से में पदक आया। फेंसिंग के के व्यक्तिगत मुकाबले में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एस. शरजील ने रजत पदक हासिल किया।
राष्ट्रीय खेलों के दौरान फेंसिंग में फायनल तक पहुंचने और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पद हासिल करने पर शरजील को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
शरजील जूनियर एवं सीनियर एशियन चैम्पियनशिप एवं फेंसिंग कॉमनवेल्थ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गौरतलब है कि सात साल बाद भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेल का मेजबानी गुजरात कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India