छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मछली पकड़ने तालाब गए एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। इसी तरह की एक अन्य घटना छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, यहा भी एक युवकी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय भारद्वाज 30 वर्ष और अनिप उरांव 24 वर्ष, पिता गणेश उरांव, दोनों दोस्त कल दोपहर दोनों मछली पकड़ने नगर में ही स्थित मुरली तालाब गए थे। इस दौरान शाम करीब 5 बजे अचानक मौसम बिगड़ा और फिर आकासीय बिजली की चपेट में आकर दोनों युवक झुलस गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India