रायपुर, 24 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत वन्यप्राणी सांभर के अवैध शिकार के प्रकरण में सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि गत 22 अक्टूबर को वन विभाग की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम चरौदा के अनूप दीवान तथा लोकनाथ दीवान के घर में तलाशी लेकर सांभर का मांस जब्त किया गया।
उन्होने बताया कि इसमें संलिप्त सभी पांच आरोपियों लोकनाथ दीवान, अनूप दीवान, पुष्पराज ठाकुर, श्रवण ठाकुर तथा दिलीप कुमार ठाकुर के विरूद्ध बारनवापारा अभ्यारण्य द्वारा वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India