पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बेमौसम बारिश के चलते जहां लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है, वहीं तापमान में भी आई गिरावट से इलाके में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।
बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। कामकाजी लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार,आगामी 24 से 48 घंटे तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।
खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका इस अचानक हुई बारिश से सबसे अधिक चिंता किसानों को सता रही है। खेतों में खड़ी धान व अन्य खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।। वहीं, बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और गुलाबी ठंड का अहसास भी हो रहा है। बारिश के बाद हल्की सर्द हवाएं चल रही है, जिससे बाद ठंड का असर और बढ़ गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India