
रायपुर 03 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर जिले के आरंग तहसील अंतर्गत स्थित भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 162 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनमें सड़क निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने मेला स्थल पर डोम निर्माण, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग में स्ट्रीट लाइट की स्थापना और कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने समाज से पांच इच्छुक युवाओं को पायलट प्रशिक्षण दिलवाने और उनकी संपूर्ण लागत वहन करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों में मानवता, समानता और सामाजिक एकता की भावना समाहित है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है।”
मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें लगातार दूसरे वर्ष इस मेले में भाग लेने का अवसर मिला है। उन्होंने समाज के गुरु श्री खुशवंत साहेब के मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “अब उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति विकास और युवाओं के कौशल प्रशिक्षण जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा, “हम ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा कर रहे हैं। अब तक 9,000 से अधिक सरकारी भर्तियाँ हो चुकी हैं और शिक्षा विभाग में 5,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है।”
सरकार की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहाँ सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गठित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के बजट को वर्तमान सरकार ने 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये कर दिया है।
धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब ने इस आयोजन को सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि समाज के गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री बनाना पूरे सतनामी समाज के लिए गर्व की बात है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी में स्थित जैतखाम, जो कुतुब मीनार से भी ऊँचा है, गुरु बाबा घासीदास की प्रेरणा का प्रतीक है।” उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश आज किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों के हित में आगे बढ़ रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India