Monday , January 12 2026

विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जगदलपुर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत

छत्तीसगढ़: विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बुधवार को स्टेट प्लेन से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनका आगमन बस्तर क्षेत्र में उनके दो दिवसीय प्रवास की शुरुआत है। हवाई अड्डे पर विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका सत्कार और स्वागत किया।

स्वागत में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने प्रवास के दौरान लालबाग में आयोजित स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे और क्षेत्रीय गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे।