Friday , October 10 2025

पीएम मोदी ने किया गाजा शांति योजना का स्वागत

गाजा में शांति स्थापना की दिशा में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता में, इजरायल और हमास के बीच एक समझौते पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बंधकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता में वृद्धि होगी। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व की भी सराहना की और स्थायी शांति की उम्मीद जताई।

गाजा में शांति स्थापना की ओर पहला कदम बढ़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ने गुरुवार को बताया कि इजरायल और हमास अमेरिका की तरफ से प्रस्तावित गाजा समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शांति समझौते का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स पर कहा कि इस शांति समझौते से बंधकों की रिहाई और गाजा में लोगों को मानवीय सहायता में बढ़ोतरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने इजरायल के पीएमबेंजामिननेतन्याहू की तारीफ भी की है।

पीएम मोदी ने गाजा शांति समझौते पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने गाजा में इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते पर बनी सहमति का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।