Wednesday , January 28 2026

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था। इसके बाद से वे फिटनेस समस्याओं के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं।

हालांकि, उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के लिए नियमित खेला है, लेकिन बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना। अब शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने के लिए पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Mohammed Shami ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
शमी ने आगे कहा कि मेरी फिटनेस भी ठीक है। जब आप मैदान से दूर रहते हैं तो खुद को प्रेरित रखना जरूरी होता है। मैंने दलीप ट्रॉफी में खेला था, वहां मैं पूरी तरह सहज महसूस कर रहा था। मेरी लय अच्छी थी और मैंने करीब 35 ओवर फेंके। फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है।