Wednesday , October 22 2025

तीन धामों के कपाट बंद होने तक 50 लाख पार हो जाएगा श्रद्धालुओं का आंकड़ा

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में गंगोत्री, केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार हो जाएगा। 22 अक्तूबर को गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान से बंद होने के बाद मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को बंद होंगे।

30 अप्रैल 2025 को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। जबकि दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित हुई।

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार चारधाम यात्रा में 21 अप्रैल तक दर्शन करने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 49.30 लाख से अधिक हो चुकी है। तीनों धामों के कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा 50 लाख पार हो जाएगा। यात्रा के अंतिम पड़ाव में धामों में प्रतिदिन 10 से 11 हजार श्रद्वालु दर्शन कर रहे हैं।