
लखनऊ 21 फरवरी।लम्बी खींचतान के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया।राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी 67 एवं कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सपा एवं कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कांग्रेस के उत्तरप्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे,सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस यूपी की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि बची हुई 63 सीट पर सपा या अन्य दलों के उम्मीदवार होंगे उनका कांग्रेस समर्थन करेगी और बीजेपी को शिकस्त देंगे।
श्री पांडे ने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान का सुरक्षित रखने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सीटों का बंटवारा हो गया है।सपा अध्यक्ष श्री उत्तम ने उन सभी 17 सीटों का नाम भी बताए जिन पर कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी।इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India