सूरजपुर जिले के शहर के बीचोंबीच देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने भैयाथान रोड स्थित श्री विनायक ज्वेलर्स में सेंध लगाकर 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखे 1 किलो पुराना चांदी, 2 किलो नया चांदी, 11 ग्राम सोना तथा कई फैंसी आभूषण उड़ा लिए। सुबह जब संचालक मनोज सोनी दुकान पहुंचे तो उन्होंने टूटा हुआ शटर और बिखरे हुए सामान देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चार अज्ञात चोर चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक चोर बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि बाकी अंदर दुकान से गहने समेटते दिखे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India