पेंड्रा थाना क्षेत्र के बारीमराव गांव के पास रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। रायपुर मेकाहारा अस्पताल से कोटमी गांव शव छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी। हादसे में एम्बुलेंस चालक बाल-बाल बच गया, जबकि वाहन पूरी तरह तालाब में समा गया।
जानकारी के अनुसार, कोटमी गांव की एक महिला का रायपुर मेकाहारा में इलाज के दौरान निधन हो गया था। अस्पताल से शव को एम्बुलेंस के जरिए गांव लाया गया था। जहा से शव को अंतिम संस्कार के लिए यूपी ले जाने के लिए दूसरे शव वाहन में सिप्ट किया गया शव को परिजनों को सौंपने के बाद एम्बुलेंस रायपुर वापस लौट रही थी। रास्ते में बारीमराव गांव के पास मोड़ पर चालक मुजाहिद्दीन का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिसके चलते एम्बुलेंस सीधा सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी।
ग्रामीणों ने हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर रायपुर निवासी एम्बुलेंस चालक मुजाहिद्दीन को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। एम्बुलेंस पूरी तरह तालाब में डूब गई है, जिसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को तालाब से निकालने की व्यवस्था कर ली है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात का समय होने से चालक को सड़क पर बने मोड़ का अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India