Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / हज यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के सभी आवेदन मंजूर

हज यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के सभी आवेदन मंजूर

रायपुर 29 अप्रैल।मक्का मदीना की पवित्र हज यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के सभी आवेदक हज यात्रियों के आवेदन मंजूर कर लिए गए हैं।

हज यात्रा 2022 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से 431 हज यात्रियों ने आवेदन किया है। सेंट्रल हज कमेटी ने सभी हज यात्रियों के आवेदन को मंजूरी देने के साथ ही हज यात्रा पर जाने का मौका उपलब्ध कराया है।

छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान एवं हज यात्रा पर जाने वाले आवेदक हाजियों ने इसके लिए सेंट्रल हज कमेटी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।

उन्होने बताया कि हज 2022 के लिए राज्य को इस वर्ष कुल 431 पात्र आवेदन मिले थे। केंद्रीय हज कमेटी द्वारा जनसंख्या के अनुपात में प्रदेश को 167 हज सीट आवंटित किया जाना था।उन्होंने केंद्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ से सभी इच्छुक हाजियों को हज यात्रा पर भेजे जाने का आग्रह किया था। सेंट्रल हज कमेटी ने छत्तीसगढ़ राज्य के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए सभी 431 हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने की स्वीकृति दी है।