
रायपुर, 27 अक्टूबर। चुनाव आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे प्रारंभ करने के निर्णय का स्वागत करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कदम लोकतंत्र की जड़ों को और सशक्त बनाएगा।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि बिहार में इस प्रक्रिया की सफलता यह दर्शाती है कि यदि पारदर्शिता और तकनीक-आधारित प्रणाली को प्राथमिकता दी जाए, तो मतदाता सूची की त्रुटियाँ न्यूनतम की जा सकती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में भी SIR सर्वे मतदाता पंजीकरण को और अधिक सटीक बनाएगा जिससे जनप्रतिनिधि प्रणाली और मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हर नागरिक की भागीदारी सर्वोपरि है।सभी पात्र नागरिक अपने नाम का मतदाता सूची में सत्यापन अवश्य करें, और जिनका नाम अब तक शामिल नहीं हुआ है, वे शीघ्र अपना पंजीकरण करवाएं। यही सहभागिता लोकतंत्र को सशक्त बनाती है और समाज के हर वर्ग को उसकी आवाज देता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India