Friday , October 31 2025

महंत ने राज्य स्थापना दिवस की प्रदेश वासियो को दी बधाई शुभकामनाएं

रायपुर 31 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

     डॉ महंत ने यहां जारी बधाई संदेश में कहा वर्ष 2000 में बने इस राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, संस्कृति एवं जनकल्याण के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।उन्होने कहा कि, छत्तीसगढ़ की पहचान आज “शांति, समृद्धि और संस्कार” के रूप में देशभर में स्थापित हो चुकी है। यह राज्य अपनी लोक संस्कृति, बोली, लोककला, परंपराओं एवं मेहनतकश किसान के कारण विशेष पहचान रखता है।

डॉ महंत ने कहा हम सभी का दायित्व है कि हम राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ और “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के निर्माण में सहभागी बनें।