Thursday , November 20 2025

ऋषभ पंत ने टेस्‍ट क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए दिया ग्रीन सिग्‍नल

भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। इंग्‍लैंड में पैर में चोट लगने के कारण पंत कुछ महीने से क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहे।

पंत को इंग्‍लैंड में मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दौरान पैर में चोट लगी थी। उन्‍होंने क्रिस वोक्‍स की गेंद पर रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्‍ले के किनारे से लगने के बाद उनके पैर पर लगी। इस कारण उनके पैर में फ्रैक्‍चर हो गया था।

पंत को जुलाई में चोट लगी थी और तब से वो क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। इस समय वो दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्‍ट में भारत ए का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। पंत ने पहली पारी में 17 रन बनाए।

पंत ने क्‍या कहा
बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें पंत ने कहा, ‘प्रक्रिया का पहला हिस्‍सा दर्द से राहत पाने का था। पहले छह सप्‍ताह में आपको चोट से राहत पाना थी और फिर सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस (सीओई) को रिपोर्ट करना था। अच्‍छी बात रही कि सबकुछ ठीक हुआ।’

उन्‍होंने साथ ही कहा, ‘मैंने अपना रिहैब धीमे शुरू किया। शुरुआती दिनों में काफी फिजियोथैरेपी हुई और इस पर बारीकी से नजर रखी गई। एक बार जब मैं थोड़ा चलने लगा तो फिर ताकत बनाने पर ध्‍यान लगाया, जिससे दूसरे चरण की शुरुआत हुई। अभी मैं खुशी से कह सकता हूं कि पूरी तरह फिट हूं। मैं सीओई स्‍टाफ का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने मेरी मदद की।’

सबसे निराशाजनक चरण: पंत
ऋषभ पंत ने चोट को अपने करियर का सबसे निराशाजनक चरण करार देते हुए स्‍वीकार किया कि शारीरिक रिकवरी के समय मानसिक रूप से मजबूत रहना सबसे चुनौतीपूर्ण होता है।

उन्‍होंने कहा, ‘सकारात्‍मक रहना मानसिक चीज है। चोट के दौरान हौसला गंवाना आसान है। आपकी ऊर्जा का स्‍तर गिर जाता है और निराशा आती है। मगर आप अगर छोटी चीजें खोजों जिससे अच्‍छा महसूस होता है तो उस पर रहना जरूरी है।’ पंत को उम्‍मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज के लिए उन्‍हें भारतीय टीम में जगह मिलेगी।

Public Works Administration Created by the National Industrial Recovery Act on June 16, , the Public Works Administration PWA budgeted several billion dollars to be spent on the construction of public works as a means of providing employment, stabilizing purchasing power, improving public welfare, and contributing to a revival of American industry. If you do not clear the cache after changing the UID, the computer will find the old UID until after the cache expires. If an out-of-state defendant caused an injury while driving inside the state, the court may gain personal jurisdiction over the defendant on the theory that the defendant consented to such jurisdiction by driving on the state's roads. While guanine is originally an end-product of protein metabolism, its excretion can be blocked in spiders, leading to an increase in its storage. Show reviews from: All reviewers Families 2 Groups of friends 2 Solo travelers 3 Business travelers 3. The lake in the Angeles National Forest is ringed by grass and sand beaches, stocked with trout, bass and blue gill throughout the summer. With global warming we won't need as much insulation in the future. Also called the chest cavity, the thoracic space is where you will find two major organs in the human body: the heart and the lungs. The popular Gobi design has been updated and its long-nose shape, which allows for a lot of rider movement, has been retained. Instruction Manual clusters, some nebulae, the Jupiter disc features and its Galilean moons and the rings of Saturn. Translation: Sweet is the apple when the keeper is away. Democratic consolidation in the Americas in hard times: Report on the Americas. Ratings 3 reviews 5 out of 5 stars Rated Excellent Excellent. The lower end of the racket head adjacent to the junction between shaft and head.