नई दिल्ली 20 अप्रैल।निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बने वेब-धारावाहिक मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमनमैन पर रोक लगा दी है।
आयोग ने कहा है कि श्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया गया था।चुनाव आयोग ने धारावाहिक के निर्माताओं से यह भी कहा है कि वे धारावाहिक से संबंधित सभी सामग्री इंटरनेट से हटा दें और इस बारे में तत्काल अनुपालन रिपोर्ट भेजें।
पांच एपिसोड के धारावाहिक में श्री मोदी के बचपन से लेकर राष्ट्रीय नेता बनने तक के जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित किया गया है। आयोग का कहना है कि इससे लोकसभा चुनावों में सभी उम्मीदवारों को बराबरी का मौका दिये जाने के सिद्धांत का उल्लंघन होता है।