पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट आई। BSE सेंसेक्स इंडेक्स 273.17 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 83,938.71 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर बंद हुआ।
मगर पिछले हफ्ते 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 91 फीसदी तक रिटर्न दिया। आइए जानते हैं, इन शेयरों की डिटेल।
ग्रोआर्क इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले हफ्ते 6.44 रुपये से 12.30 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 90.99 फीसदी रिटर्न मिला। इसी शेयर ने बीते हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न दिया। मौजूदा भाव 12.30 रुपये पर इसकी मार्केट कैपिटल 25.17 करोड़ रुपये है।
ए-1 का शेयर 1053.10 रुपये से 1838.90 रुपये पर पहुंच गया। इससे शेयर ने 74.62 फीसदी रिटर्न दिया। ये थोड़ी बड़ी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 2115 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1838.90 रुपये है।
टेलीकैनोर ग्लोबल का शेयर 9.69 रुपये से 15.29 रुपये पर पहुंच गया। इससे इसके शेयरधारकों को 57.79 फीसदी रिटर्न मिला। ये एक बहुत छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 17.42 करोड़ रुपये है। टेलीकैनोर ग्लोबल लिमिटेड एक इंडिया-बेस्ड पब्लिक कंपनी है जो टेलीकॉम इंडस्ट्री को ब्लॉकचेन सॉल्यूशन और पेमेंट गेटवे के लिए टेक्नोलॉजी और दूसरी सर्विस देती है।
चांदनी मशीन्स के शेयर ने निवेशकों को 46.68 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर बीते हफ्ते 56.17 रुपये से 82.39 रुपये पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 26.59 करोड़ रुपये है।
ये कंपनी इस्तेमाल की हुई, लेकिन अच्छी कंडीशन वाली इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनें (यूरोप, एशिया और U.S.A. से 20-2500 टन कैपेसिटी वाली), मशीन टूल्स (VMC, HMC, टर्निंग सेंटर वगैरह) और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट्स (जैसे फोर्कलिफ्ट, रीच ट्रक वगैरह) इंपोर्ट करने का बिजनेस करती है।
मिश डिजाइंस का शेयर 46.25 रुपये से 67.39 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 45.71 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 21.45 करोड़ रुपये है। ये कंपनी फैशन सेगमेंट में क्रिएटिव डिजाइनर, इनोवेटिव टेक गीक्स सर्विस देती है। इसके पास अनुभवी प्रोडक्ट एक्सपर्ट और कस्टमर सर्विस जीनियस भी हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India