Wednesday , November 5 2025

कबीरधाम : भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई, थानेदार के कॉलर को पकड़ा

कबीरधाम जिले में भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई सामने आई है ।आरोपी भाजपा कार्यकर्ता ने थानेदार के कॉलर को पकड़ा व वर्दी उतारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, दो दिन पहले कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य उत्सव के दौरान कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू ने विवाद किया था। थाना प्रभारी योगेश कुमार कश्यप ने बताया कि तीन नवंबर को अपनी टीम के साथ राज्योत्सव ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। ड्यूटी के दौरान रात 11:40 बजे मंच के सामने एक व्यक्ति बार-बार खड़ा होकर कार्यक्रम में अनावश्यक व्यवधान कर रहा था, जिससे दर्शक नाराज हो रहे थे। तब पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को समझाते हुए अपनी जगह पर बैठने को कहा गया। उसने बात न मानते हुए उनके व अन्य पुलिसकर्मी के साथ विवाद कर गाली गलौच करना शुरू कर दिया।

आरोपी ने गुस्से से चिल्लाते हुए धमकी भरे लहजे से कहने लगा कि तुम मुझे अभी जानते नहीं हो, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा कहते हुए हमला कर दिया। वर्दी का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी करने लगा, जिससे थानेदार का योगेश कुमार कश्यप का कॉलर का बटन टूटकर गिर गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए अन्य टीआई का भी नेमप्लेट टूट कर गिर गई। फिलहाल इस मामले में आरोपी राकेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।