Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / प्रियंका वाराणसी से मोदी के खिलाफ नही लड़ेंगी चुनाव

प्रियंका वाराणसी से मोदी के खिलाफ नही लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली 25 अप्रैल।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की कई दिनों से चल रही अटकलों पर कांग्रेस के इस सीट से उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही विराम लग गया है।

पार्टी ने इस सीट से आज पूर्व विधायक अजय राय को फिर उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी ने इसके साथ ही गोरखपुर सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया।

वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका के संकेतों से उनके इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर लगातार अटकले लग रही थी।श्री अजयराय 2014 में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह तीसरे स्थान पर थे।