Friday , November 14 2025

रायपुर में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागीय कार्यों का विस्तार से मूल्यांकन किया गया। बैठक में सभी जिलों, उड़नदस्ता दल, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधियों सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

सचिव सह आयुक्त आर. शंगीता ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित 12 हजार 500 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य को हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलावार प्रदर्शन की बारीकी से समीक्षा की जाए और जहां कमी है, वहां दुकानवार कार्ययोजना बनाकर तुरंत अमल किया जाए।

मदिरा दुकानों की सतत जांच

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मदिरा दुकानों में उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप स्टॉक उपलब्ध रहे और कहीं भी निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूली न की जाए। दुकानों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मदिरा को निर्धारित दरों के साथ रैक में प्रदर्शित करने को कहा गया।

मिलावट पर सख्त निर्देश

अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जिला अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन आकस्मिक निरीक्षण करने और अनियमितता मिलने पर दोषियों को तत्काल कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।

कैशलेस भुगतान को बढ़ावा

दुकानों में पेटीएम सहित अन्य कैशलेस भुगतान विकल्पों के लिए अलग काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। प्रदेश में संचालित बार, क्लब, होटल और ढाबों की आकस्मिक जांच करने तथा समय सीमा से अधिक संचालन या अवैध मदिरा विक्रय पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अवैध तस्करी पर रोक

आबकारी आयुक्त ने अवैध मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के निर्माण, परिवहन और तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग से आवश्यकतानुसार सहयोग लेने को कहा। राज्य की सीमाओं पर स्थित जांच चौकियों को भी पड़ोसी राज्यों की मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने और सीसीटीवी संचालन की नियमित निगरानी करने को कहा गया। विभाग में लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और कर्मचारियों के पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश भी बैठक में दिए गए।