Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में- शाह

मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में- शाह

सीतामढ़ी 28 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले विपक्षी गठबंधन पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा को लेकर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

श्री शाह ने आज यहां राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जनता दल यूनाइटेड के उम्‍मीदवार सुनील कुमार पिंटू के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश सुरक्षित हाथों में है।अमित शाह ने कहा कि एन.डी.ए.सरकार ने पुलवामा आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने गरीबी उन्‍मूलन के लिए काफी काम किए हैं। उन्‍होंने कहा कि उज्‍जवला, आयुष्‍मान भारत और सौभाग्‍य योजनाएं समाज के गरीब और वंचित वर्गों के फायदे के लिए ही लागू की गयी हैं।