Sunday , November 23 2025

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई

डीएमएफ और आबकारी मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने प्रदेश में 20 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। कोंडागांव जिले में रविवार की सुबह एसीबी के द्वारा डीएमएफ मामले में चल रहे घोटाले को लेकर छापेमारी की गई है। कोंडागांव के सरगीपाल निवासी कोणार्क जैन के घर रविवार की सुबह एसीबी की टीम ने छापा मारा। पूरे घर को सुरक्षा घेरे में रखा गया है। करीब 2 घंटे से अधिक समय से कार्रवाई चल रही है। जांच के तहत दस्तावेजों और कम्प्यूटरीकृत रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 2019-20 में डीएमएफ सप्लाई के दौरान हुए घोटालों को लेकर जांच की जा रही है। यह जांच पूरे प्रदेश में एसीबी की बड़ी रेड मानी जा रही है। यह पूरा मामला शराब और डीएमएफ घोटाले को लेकर की जा रही है। जहां रायपुर से लेकर जगदलपुर तक छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में 20 स्थानों पर एसीबी की रेड एक साथ की गई है। अभी कुछ दिन पहले भी इसी तरह छत्तीसगढ़ में आबकारी और डीएमएफ घोटाले के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी। वहीं, रविवार की सुबह एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है, आज सुबह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है, यह रेड रायपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में की जा रही है। जहां अधिकारियों और कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर दबिश दी गई है।

जगदलपुर में आबकारी विभाग के सेवानिवृत अधिकारी निरंजन दास के ठिकाने पर छापेमारी के लिए टीम पहुंची है। निरंजन दास के भाई चितरंजन दास के मैत्री संघ गली स्थित आवास में दस्तावेज खंगाल रही है। राज्य आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त सेवानिवृत्त आईएएस निरंजन दास आबकारी घोटाले मामले में आरोपी है।