बैकुंठपुर 25 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कोरिया कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ विद्युत मंडल के 05 सौभाग्य रथों और छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के 02 आवास रथों को हरी झंडी दिखाकर विकासखण्डों के भ्रमण के लिए रवाना किया।
सौभाग्य रथ हर घर में बिजली लगाने और आवास रथ में प्रत्येक परिवार को किफायती दर पर आवास उपलब्ध कराने की योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई है।सौभाग्य एवं आवास रथ जिले के सभी विकासखण्डों के गांवों में घूम-घूमकर योजना का प्रचार प्रसार करेंगे।
हर घर बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य सहज बिजली हर घर बिजली योजना और हर परिवार को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई है। सौभाग्य योजना के तहत जिन लोगों के नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना सूची में शामिल हैं, उन्हें मुफ्त में बिजली दी जा रही है और जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, उन्हें बिजली कनेक्शन मात्र 500 रूपये में दिया जायेगा, 500 रूपये भी 50 रूपये की आसान मासिक किस्त में दिए जा सकते हैं।
इसी तरह अटल आवास योजना में 01 लाख 80 हजार रूपये के आवास बनाये जा रहे है। इसमें 50 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है।