H-1B वीजा पर सख्त रुख अपनाने के बाद ट्रंप के तेवर अचानक नरम पड़ गए और उन्होंने वीजा की शर्तें रातोंरात बदल दी थीं। वहीं, अब व्हाइट हाउस ने H-1B वीजा पर ट्रंप के विचार सामने रखे हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि H-1B वीजा पर ट्रंप का रुख काफी सामान्य है। वो अमेरिका फर्स्ट में विश्वास रखते हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, ट्रंप नहीं चाहते कि अमेरिकियों की नौकरी छीनी जाए या उनकी जगह पर किसी दूसरे देश के नागरिक को प्राथमिकता दी जाए। अमेरिकी कर्मचारियों को H-1B वीजा से रिप्लेस किया जा रहा था, जिसके कारण ट्रंप को यह फैसला लेना पड़ा। हालांकि,
व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
कैरोलिन लेविट का कहना है, “H-1B वीजा पर ट्रंप का सामान्य विचार है। वो चाहते हैं कि अगर कोई विदेशी कंपनी अमेरिका में अरबों रुपये निवेश कर रही है और अपने साथ बाहर से कर्मचारी लेकर आ रही है, तो शुरुआत में यह ठीक है।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India