
रायपुर 27 नवंबर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान दौर में देश के लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों पर अभूतपूर्व दबाव बना हुआ है।
श्री गौतम ने आज यहां आयोजित पत्रकार-वार्ता में दावा किया कि स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस की प्रमुख भूमिका रही और आजादी के बाद पार्टी ने देश के विकास, एकता एवं संस्थागत मजबूती की आधारशिला रखी, लेकिन आज वही संस्थाएं कमजोर की जा रही हैं।
श्री गौतम ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे राष्ट्रीय संस्थानों की स्थापना कर देश को आधुनिक दिशा दी। इंदिरा गांधी द्वारा बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे ऐतिहासिक कदम ने देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि संविधान सौंपते समय इसके निर्माताओं ने तीन महत्वपूर्ण चेतावनियां दी थीं—धार्मिक उन्माद, संस्थागत ढहाव और लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन—और “आज मोदी सरकार में ये तीनों खतरे सामने दिख रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और एसआईआर के नाम पर एसटी, एससी और ओबीसी वर्गों के मतदाताओं के नाम काटकर वोट चोरी की जा रही है। गौतम ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्वयं यह नियम बताया था कि कोई व्यक्ति केवल एक ही जगह वोट दे सकता है, लेकिन “भाजपा के कई नेताओं ने विभिन्न राज्यों में मतदान किया, इसके बावजूद आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।” उन्होंने कहा कि आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है और यह भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है।
गौतम ने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी मतदान केंद्रों में बूथ रक्षकों की नियुक्ति करेगी, जो एसआईआर से संबंधित गड़बड़ियों पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करेगी।
पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार, पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, विधायक उतरी जांगड़े, हर्षिता बघेल, शेषराज हरबंश, चातुरीनंद, दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा और प्रकाश मारकंडे उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India