Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

भिलाई नगर 04मई ।भिलाई में सुंदर नगर के लिम्हा तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई आज दोपहर नहाने गए थे और गहराई में जाने के कारण दोनों डूब गए।

मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के लिम्हा तालाब में शनिवार दोपहर दो सगे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने साथियों के साथ नहाने के लिए तालाब गए थे। इसी बीच नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए। जब लोगों ने उन्हें तालाब से बाहर निकाला तब तक उनकी सांसे चल रही थी। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों सगे भाइयों की पहचान शुभम सावले (10) व आयुष सावले (8) के रूप में हुई। इनके पिता रमेश सावले है जो सुंदर नगर कोहका में रहते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही इनकी मां बदहवास होकर तालाब की ओर दौड़ पड़ी थी। दोनों बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।