Thursday , January 1 2026

छत्तीसगढ़: सीएम साय कैबिनेट की तीन दिसंबर को अहम बैठक

छत्तीसगढ़ सरकार तीन दिसंबर को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक रविवार सुबह 11 बजे मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी। बैठक में राज्य प्रशासन से जुड़े कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की जा सकती है।

कैबिनेट के समक्ष बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, कानून-व्यवस्था की स्थिति और प्रशासनिक सुधारों पर भी विस्तृत रिपोर्ट रखी जा सकती है। सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर आने वाले महीनों के लिए कार्ययोजना तैयार करने के संकेत भी मिल रहे हैं।