Tuesday , December 9 2025

कार्तिक आर्यन ने हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप के साथ शेयर की शानदार सेल्फी

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक ने जॉनी डेप के साथ सेल्फी शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया है।

कार्तिक का पोस्ट
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खास सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी में कार्तिक हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ‘लाल सागर के समुद्री डाकू, जैक स्पैरो x रूह बाबा।’

सेलेब्स के कमेंट्स
कार्तिक और जॉनी डेप की इस खास सेल्फी पर सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। रेमो डिसूजा, सोफी चौधरी ने इस पोस्ट पर लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। अहाना एस कुमरा ने लिखा, ‘बिलकुल नहीं’, वहीं कार्तिक के कई फैंस उनकी इस पोस्ट पर लाल दिल वाले और फायर इमोजी बना रहे हैं।


जॉनी डेप के बारे में
जॉनी डेप को फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के कैप्टन जैक स्पैरो की भूमिका के लिए जाना जाता है। डॉनी डेप ने साल 2003 में ‘द कर्स ऑफ द ब्लैक पर्ल’ में पहली बार जैक स्पैरो की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2006 में ‘डेड मैन्स चेस्ट’, 2007 में ‘एट वर्ल्ड्स एंड’, 2011 में ‘ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स’ और 2017 में ‘डेड मेन टेल नो टेल्स’ में अपना यही प्रसिद्ध किरदार निभा चुके हैं।

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ में रूह बाबा के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कार्तिक की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है। जिसको समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है। यह एक लव स्टोरी है जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका मे हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।