Tuesday , December 9 2025

कितने पर हो सकती है लिस्टिंग, GMP ने जगाई निवेशकों की उम्मीद

ब्रांड और जीएमपी (IPO GMP) की वजह से मीशो आईपीओ (Meesho IPO) निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। मीशो आईपीओ ने ग्रे मार्केट (Meesho IPO GMP) में शानदार प्रदर्शन किया। ये आईपीओ कल यानी 10 दिसंबर को शेयर बाजार में एंट्री लेगा। जीएमपी को देखते हुए सभी निवेशकों को इससे बेहतरीन लिस्टिंग (Meesho Share Price) की उम्मीद है।

सबसे पहले जानते हैं कि मीशो कितने पर लिस्ट हो सकता है। इसके साथ ही निवेशकों को इससे कितना मुनाफा मिलने की उम्मीद है?

Meesho Share Price: कितने पर होगी लिस्टिंग?
लिस्टिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 35 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। जीएमपी को देखते हुए ये मीशो लगभग 32 फीसदी मुनाफे के साथ 146 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 111 रुपये प्रति शेयर है। हालांकि ग्रे मार्केट का प्रीमियम बढ़ता-घटता रहता है।

ये कितने मुनाफे या नुकसान के साथ लिस्ट होगा, इसकी पुष्टि कल यानी 10 दिसंबर को ही हो पाएगी।

कब-कब कितना रहा GMP?

तारीखजीएमपी
30-11-2542 रुपये
1-12-2546.5 रुपये
2-12-2549 रुपये
3-12-2545 रुपये
4-12-2549.5 रुपये
5-12-2546.5 रुपये
6-12-2542.5 रुपये
7-12-2542 रुपये
8-12-2539 रुपये
9-12-2531.5 रुपये

मीशो आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख

कब खुला3 दिसंबर
कब बंद होगा5 दिसंबर
अलॉटमेंट कब हो सकती है8 दिसंबर
लिस्टिंग कब हो सकती है10 दिसंबर

मीशो आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल्स

फेस वैल्यू1 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड105 रुपये से 111 रुपये
लॉट साइज135 शेयर्स
इश्यू साइज48,83,96,721 शेयर्स (5421.20 करोड़ रुपये )
फ्रेश इश्यू38,28,82,882 शेयर्स (4250 करोड़ रुपये)
ऑफर फॉर सेल10,55,13,839 शेयर्स (1171.20 करोड़ रुपये)