
नई दिल्ली 09 दिसम्बर।नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने हाल ही में उड़ानें बाधित और रद्द होने के मद्देनजर इंडिगो को सभी क्षेत्रों में अपनी उड़ानों में पांच प्रतिशत की कटौती करने के निर्देश दिए हैं।
डीजीसीए के अनुसार यह रद्दीकरण अधिक मांग और अवृत्ति वाली उड़ानों पर लागू किया गया है और इंडिगो द्वारा किसी क्षेत्र में एकल उड़ान संचालनों से बचने के लिए किया गया है।डीजीसीए ने कहा कि इस साल शीतकालीन अनुसूची के अनुसार एयरलाइन के लिए प्रत्येक सप्ताह में 15 हजार से अधिक उड़ानों की स्वीकृति दी गई थी। इसके अनुसार नवंबर में 64 हजार उड़ानों की उम्मीद थी, लेकिन इंडिगो ने इस अवधि के दौरान 60 हजार से भी कम उड़ानें संचालित कीं।
डीजीसीए के अनुसार गर्मियों में एयरलाइन को 351 विमानों की अनुमति थी जिसे 6 प्रतिशत बढ़ाकर 403 कर दिया गया था, लेकिन एयरलाइन ने अक्टूबर में 339 और नवम्बर में 344 उड़ानें ही संचालित की। महानिदेशालय ने बताया कि उड़ानों में बढ़ोतरी के बावजूद इंडिगो संचालन अनुसूची में अपनी दक्षता नहीं दिखा सकी। डीजीसीए ने एयरलाइन को कल शाम पांच बजे तक संशोधित अनुसूची जमा करने को कहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India