Wednesday , December 10 2025

बिलासपुर-मडगांव के मध्य 04 फेरे के लिए चलेगी साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर/रायपुर 10 दिसम्बर।रेलवे ने शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-मडगाँव-बिलासपुर के मध्य 04 फेरे के लिये साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं।

                दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 08241बिलासपुर-मडगाँव शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 20,  27 दिसम्बर तथा 03 एवं 10 जनवरी को प्रत्येक शनिबार को तथा गाड़ी संख्या 08242 मडगाँव-बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन मडगाँव से 22, 29 दिसम्बर तथा 05 एवं 12 जनवरी को प्रत्येक सोमवार को चलेगी।इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, गोंदिया एव नागपुर स्टेशनों में दिया गया है ।  

      इस शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 02 स्लीपर, 02 एसी-III इकोनामी, 08 एसी-III, 01 एसी -II तथा जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध है।